राज किसान साथी पोर्टल, किसानों के लिए हो गई ऑनलाइन सुविधा, 95 लाख से ज्यादा किसान को मिला लाभ

खेती – किसानी में ऑनलाइन आवेदन और लाइसेंस से लेकर ऑनलाइन भुगतान तक की प्रकिया, अब तक इस Rajkisan Sathi Portal पर 95 लाभ से अधिक किसान जोड़े जा चुके है।

प्रदेश के किसानों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। खेती-किसान से जुडी सभी महत्वपूर्ण जरुरी काम में आप ऑनलाइन करा सकते है। इसके लिए पेपरलेस प्रकिया की ओर बढ़ते हुए कृषि विभाग में एकल खिड़की के तर्ज पर “राज किसान साथी पोर्टल” को लॉन्च किया है। इस पोर्टल ले माध्यम से कृषि तकनीकी के साथ साथ कृषि विपणन विभाग , कृषि विपणन बोर्ड, बीज निगम व बीज प्रमाणीकरण संस्था को आदि की इस पोर्टल में जोड़ा गया है।

कृषि, उधानिकी, कृषि, विपणन और पशुपालन की एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल है। जिस पर आवेदन लेने से लेकर लाइसेंस देने इसके साथ ही ऑनलाइन भुगतान करने तक की सम्पूर्ण प्रकिया ऑनलाइन कर दी गई जिससे किसानों को बहुत ही आसानी से और जल्द सुविधा मिल सकती है।

राज्य का इस राजकिशन पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ किसानों का जो पहले काम 35 से 40 दिन लग रहे थे अब वही काम बहुत ही कम समय में होने लगे है।

इस “Raj Kisan Sathi Portal” पर अब तक 95.38 लाख किसानों को जोड़ते हुए, 2900 करोड़ का डीबीटी वितरण, 1.13 करोड़ बीज मीनीकट वितरण, सयंत्र सहित बीज उर्वरक व दवा निर्मातावो निर्माताओं/डीलरों को 1.2 लाख लाइसेंस व प्रमाण पात्र जारी कर चूका है। साथ ही 89 नमूने लिए गए है।

विभिन्न विभागों के 150 मॉड्यूल, किसानों के लिए 11 मोबाइल एप

राज किसान साथी पोर्टल के तहत कृषि एवं संबंधित विभागों के लिए कुल 150 से अधिक मॉड्यूल तैयार किए जा चुके है। किसानों, व्यापारियों व कार्मिको के लिए 11 मोबाइल एप भी लॉन्च किए गए है। उर्वरक, कीटनाशी, व बीज की गुणवत्ता टेस्टिंग के लिए नमूने लेने से लेकर प्रयोगशाला में जांच कराकर रिपोर्ट देने के लिए बार कोड आधारित “Rajagriqc App” विकसित किया गया है।

साथ ही इस ऑनलाइन पोर्टल पर कृषि कृषि एवं संबंधित विभागों के 10 से 12 हजार से अधिक कार्मिको का पंजीकरण कर चूका है इसकी सेवा रिकॉर्ड को ऑनलाइन भी किया जा रहा है।

यह ऑनलाइन सेवाएं जारी: जनाआधार से आवेदन, ऑनलाइन ही लाइसेंस

कृषि (Agriculture:) खेत, तलाई, सिंचाई पाइपलाइन, डिग्गी, जल होज, छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि, तारबंदी और कृषि यत्र।

उद्यानिकी (Horticulture): फव्वारा एवं ड्रिप संयंत्र, मिनी या माइक्रो स्प्रिंकलर, रेनगन, ग्रीनहाउस, शेडनेट हाउस, व लो टनल, प्लास्टिक मल्व, सामुदायिक जल श्रोत, कम लागत, प्याज भण्डर, फल बगीचे, और सौर ऊर्जा।

कृषि विपणन (Agricultural Marketing): भाड़ा/परिवहन अनुदान, पूंजीगत निवेश अनुदान। कृषक साथी, श्रमिक कल्याण, किसान कल्याण योजना।

लाइसेंस (License): बीज उर्वरक और दवा विक्रेताओं के अनुदान। लाइसेंस डाउनलोड सुविधा।

अन्य जानकारी:

जैविक खेती, बीज उत्पादन के लिए ऑनलाइन Registration। आवेदन करने वाला ई मित्र पर या फिर जनाधार से खुद आवेदन कर सकता है। आवेदक अपना जनाधार नंबर दर्ज करते ही फोटो, पता बैंक, खाता विवरण स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

राज किसान पोर्टल पर हर जानकारी पाने की सुविधा

  • कृषि उद्यानिकी, पशुपालन व कृषि विपणन संबंधी सभी योजना की ऑनलाइन जानकारी।
  • योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के साथ साथ “status” की जानकारी।
  • एकीकृत हेल्पडेस्क के जरिए कृषि पर्यवेक्षक , किसान कॉल सेंटर, फसल बिमा कम्पनी के कॉल सेण्टर, या सरकार के सम्पर्क पोर्टल पर संपर्क करने की सुविधा। निकटम कस्टम हियरिंग सेंटर व कृषि यंत्रो के किराए की जानकारी कृषि यंत्र बुक करवाने की सुविधा।
  • ई-पुस्कालय में कीट रोग प्रबंधन, कृषि, योजना, उन्नत कृषि विधियों, नवाचार, सफलता सबंधी सामग्री और वीडियो।
  • मौसम की जानकारी, बीज उर्वरक व कीटनाशक विक्रेताओं की सूची।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य, गोदाम की सूची। उत्पाद निर्यातओं की सूची

राज किसान साथी पोर्टल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक

  • Official website: https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment