किसान की सहारा बनी मुख्यमंत्री CM-Kisan सम्मान निधि योजना – योजना के लिए किसान क्या बोले 2025 New Update

किसान अपडेट 2025 : मुख्यमंत्री सीएम किसान सम्मान निधि (CM-Kisan) योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी छोटे एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता करना है। आपको बता दे की सीएम किसान योजना जो की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तर्ज पर चलाई गयी एक महत्वपूर्ण योजना है। CM-Kisan योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों पहले ( 2000/- की राशि) लेकिन अब मई 2025 की नई अपडेट के अनुसार किसानों को अब 2000 रुपए की जगह 3000 रुपए की अतिरिक्त राशि मिलेगी

PM-Kisan योजना में हर साल ₹6,000 की सहायता दी जाती है, जिसे ₹2,000 की तीन बराबर किस्तों में किसानों के सीधे बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाता है। यहां पर हम बात करने वाले है आखिर मुख्यमंत्री CM-Kisan सम्मान निधि योजना किसान की सहारा बनी कैसे ? उसके बारे किसान क्या क्या बोल रहे है।

किसान की सहारा बनी मुख्यमंत्री CM-Kisan सम्मान निधि योजना

अभी हाल में मिली सीएम किसान योजना की दूसरी और तीसरी किस्त मिलने के बाद, किसान ने कुछ अपनी जानकारी बताई जो की इस प्रकार है:

CM-Kisan

बहुत से किसानों ने बताया कि सीएम किसान योजना और पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले पैसे से वह अपने जमीन में अच्छी पैदावार के लिए अच्छे खाद बीज खरीद सका, क्यों की वह किसान अच्छे बीज मिलने से उनकी फसल बेहतर और अच्छी पैदावार भी हुई।

बहुत से किसान को हर साल थोड़ा बहुत कर्ज लेना पड़ता था क्यों की वो चाहते थे की मेरी इस बार की खेती अच्छे से होगी लेकिन उनको पैसे कम होने की वजह से कर्ज ले लेते थे, लेकिन जब से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुयी है, तब से बहुत से किसान किसी पैसे उधार और कर्ज लेने की ज़रूरत नहीं पड़ी। क्यों की किसान यह बोल रहे है की मेरे को बस कुछ ही पैसे की जरूरत होती है जो योजना की राशि मिलने से खेती के खर्चे खुद पूरे हो जाते है, और बाहर से कर्ज नहीं लेना पड़ा।

सीएम किसान सम्मान निधि योजना की सही समय पर पैसा मिल जाता है, जिससे बुआई और सिंचाई जैसे काम सही समय पर हो जाते है।

खेती के आलावा मेरे परिवार के खर्च में भी सहारा मिला यानि की मिलने वाली किस्तें से मेरे घर की जरूरतें जैसे दवा या बच्चों की पढ़ाई में भी कुछ मदद मिल जाती है। सरकार द्वारा मिलने वाली किसान की हर प्रकार की मदद से किसान को भरोसा हुआ कि वह अपनी खेती को और बेहतर बना सकता है।

योजना के लिए किसान क्या बोले 2025 Reviews

आइए मेने बहुत से सर्वे करने के बाद, कुछ किसान के रिव्यु (Reviews) देखो:

रामलाल मीणा – भीलवाड़ा:

मुझे अब तक इस सीएम किसान योजना की तीन किस्त आसानी से और सही समय पर मिली। जिससे मैंने बीज और कीटनाशक खरीदे, खेती में अच्छी पैदा वार भी हुई।

दिनेश जाट – जयपुर:

हर साल की किस्त से खेती का बजट थोड़ा आसान हो गया। बैंक खाते में पैसा सीधा आना अच्छा लगा।

सुरेश – बीकानेर:

मेरे नाम सुरेश है, और में बीकानेर से हु, मेरे को सीएम किसान योजना से राशि भले कम हो, लेकिन सही समय पर मिलती है तो मेरे खेती से जुडी सभी आवश्क जरूरते सही समय पर हो जाती है और मेरी फसल भी अच्छी हो जाती है।

राजवीर सिंह – झुंझुनूं:

मेरे सबसे अच्छा यह लगा की, बैंक खाते में पैसा सीधा आना अच्छा लगा। और इसके साथ ही मेरे मोबाइल में जैसे ही सीएम किसान निधि योजना का पैसा आता है, तुरंत मैसेज भी आ जाता है।

चौथी किस्त से जुड़ी जानकारी

राज्य सरकार हर चार 30 जून 2024 रविवार को टोंक में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुरुआत की गयी । CM Kisan Samman Nidhi Yojana तहत 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रथम किस्त के रूप में रू. 1000/- और दूसरी और तीसरी की साथ 13 दिसंबर 2024 को रू. 1000/- डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी।

4th किस्त:

संभावित तिथि: जून अंत से जुलाई 2025 के बीच। (मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि राजस्थान चौथी किस्त कब मिलेगी)राजस्थान सीएम किसान योजना का अभी तक कोई ऑफिसियल अपडेट और नोटिफिकेशन नहीं।

लाभ नहीं मिल रहा तो

यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं:

नए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण (खसरा/खतौनी)
  • निवास प्रमाण (राशन कार्ड आदि)

ऑनलाइन आवेदन:

ऑफलाइन आवेदन:

  • CSC केंद्र या कृषि विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म भरें।

Leave a Comment