3000 की अतिरिक्त राशि जयपुर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि राजस्थान – किसानों को मिली एक नई सौगात

जयपुर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि राजस्थान राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री शर्मा जी ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को एक नई सौगात, या फिर सरकार का बड़ा तोहफा, या फिर नई साल पर एक खुशखबरी भी मान सकते है। Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana अब तक तीन किस्ते बैंक में ट्रांसफर कर दी गयी। लेकिन अभी हाल ही में राजस्थान के सीएम ने पहले से मिलने वाली 2,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 3,000 रुपये की अतिरिक्त राशि कर दी गयी है जिससे किसानो के चहरे पर खुशी की लहर छा गयी है यानि की सीधे तरिके से बात करे तो राजस्थान के सभी किसानों को अभी तक हर साल ₹2000 के तीन किस्त दी जाती थी। लेकिन अभी हाल आपकी राशि 3000 रुपये कर दी गई है, राजस्थान के भजन लाल शर्मा की सरकार ने यह ऐलान किया

योजना का नामपहले की राशि (₹)नई राशि (₹)किस्त अंतरालवार्षिक कुल लाभ (₹)घोषणा करने वाली सरकार
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना₹2000₹3000हर 4 महीने₹9000भजनलाल शर्मा सरकार

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि 2025-26 का बजट

राज्य सरकार का वर्ष 2025-26 का बजट ‘आपणो अगणि राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने वाला है। समाज के हर वर्ग के कल्याण की मंशा के साथ लाए गए इस बजट में सहकारिता सेक्टर को मजबूत करने के लिए कई उल्लेखनीय घोषणाएं की गई हैं।

योजना का नाममुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
शुरू करने वालेमुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी
आरंभ तिथि30 जून 2024
लागू राज्यराजस्थान
वर्ष2025
लाभार्थीराजस्थान राज्य के लघु एवं सीमांत किसान
उद्देश्यकिसानों को वित्तीय सहायता देकर उनकी आय में वृद्धि करना
योजना के लाभअब 2,000 रुपये की जगह 3,000 रुपये की अतिरिक्त राशि
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in/

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना – किसानों के लिए मार्च 2025 की सबसे बड़ी अपडेट

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि

किसानों एवं पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अन्य घोषणाएं

  • किसान सम्मान निधि योजना में अब किसानों को ₹2,000 की जगह ₹3,000 की अतिरिक्त राशि दी जाएगी ।
  • गेहूं के खरीद बोनस राशि बढ़ाकर ₹150 प्रति क्विंटल कर दिया गया

फसली ऋण विस्तार:-

  • 35 लाख से अधिक किसानों को ₹25,000 करोड़ का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण।
  • ब्याज अनुदान पर ₹768 करोड़ का व्यय।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना:-

  • 2.50 लाख अतिरिक्त गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण।

दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण:-

  • ₹400 करोड़ के ऋण पर 5% ब्याज अनुदान।

ग्राम सेवा सहकारी समितियां:-

  • अगले 2 वर्षों में 2,500 नई समितियां स्थापित होंगी।

क्रय-विक्रय सहकारी संघ:-

  • 8 नए जिलों में स्थापना होगी।

वर्ष 2024-25 की उपलब्धियां:-

  • 70.21 लाख किसानों को ₹1,355 करोड़ की सहायता राशि वितरित।
  • 30.43 लाख किसानों को ₹21,043 करोड़ का ब्याज मुक्त फसली ऋण।
  • 95,000 से अधिक नए किसानों को ऋण वितरित।
  • 28,000 गोपालक परिवारों को ₹1 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण।

किसानों को अब 9000 रुपये इस तरह मिलेंगे

जयपुर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि राजस्थान के तहत किसानों को अब कुल ₹9,000 की सहायता राशि नीचे दिए गए तरिके के अनुसार आप समज सकते है :-

{1} प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN):-

  • केंद्र सरकार द्वारा ₹6,000 प्रति वर्ष (तीन किस्तों में ₹2,000-₹2,000) दिए जाते हैं।

{2} मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (CM-KISAN):-

  • राजस्थान सरकार द्वारा अब ₹3,000 प्रति वर्ष (पहले ₹2,000 था) अतिरिक्त दिए जाएंगे।

कुल सहायता राशि = ₹6,000 (PM-KISAN केंद्र सरकार) + ₹3,000 (राज्य सरकार) = ₹9,000 प्रति वर्ष

CM Kisan Samman Nidhi Kab Aayegi

क्या आप भी सीएम किसान निधि की चौथी किस्त के बारे में इंतजार कर रहे हो अगर हां तो आपका यह इंतजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है बस कुछ ही दिनों (अभी तक कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन नहीं आया है) में आपकी 4th installment शर्मा जी द्वारा आपके बैंक में ट्रांसफर करने वाले है। आपको बता दे की अब तक राजस्थान के मुख्यमंत्री किसानों के बैंक खाते में तीन किस्ते बेज चुके है। और इसकी जानकारी आपको बता भी दिया गया है। आपको बता दू की जैसे ही चौथी किस्त आएगी में आप को इसकी जानकारी जल्द ही शेयर करूंगा। तब तक के लिए आप हमारे पेज को विजिट करते रहिये।

मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना लिस्ट ऐसे देख सकते है

अगर आप राजस्थान हो और आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा तो आपको सीएम किसान निधि का लाभ भी आसानी से मिलेगा। और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची (लिस्ट) देखना चाहते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करें:-

  • 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 👉 https://www.pmkisan.gov.in
  • 2: होमपेज पर “किसान कॉर्नर” सेक्शन में जाएं।
  • 3: वहाँ “लाभार्थी सूची (Beneficiary List)” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • 4: अब राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • 5: “गेट रिपोर्ट” बटन पर क्लिक करें।
  • 6: अब आपकी स्क्रीन पर लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी।

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया कैसे चेक करें?

  • आप किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800-115-526 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • अपने नजदीकी कृषि विभाग या CSC केंद्र पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।

अगर आपको योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो, जैसे कि पैसा ना आना, नाम या अन्य जानकारी गलत होना, तो आप इन नंबरों पर कॉल करके आप अपनी समस्या का निवारण या सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप जयपुर जिले से है तो आप सीएम और पीएम Kisan Beneficiary Status ऐसे देखे

Aadhaar Card ऐसे चेक करे अपना स्टेटस:-

  • सर्व प्रथम आपको PM-kisan की official वेबसाइट पर जाना है या फिर यहां – https://pmkisan.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने इस पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद farmers corner का ऑप्शन आएगा और आप नीचे थोड़ा स्क्रॉल करें।
  • अब आपके सामने “Know Your Status” का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप विकल्प क्लिक करें।
Kisan Beneficiary Status
  • अब आपके सामने एक और न्य पेज ओपन होगा और ऊपर दिए गए विकल्प Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
Kisan Beneficiary Status
  • अब फिर से दो और ऑप्शन दिखाई देगा जिससे आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को प्राप्त कर सकते हैं पहला है मोबाइल नंबर और दूसरा आधार नंबर।
  • अब आप आधार नंबर को दर्ज करें।
Kisan Beneficiary Status
  • इसके बाद आपके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इसके बाद, अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
  • अब फिर एक और पेज ओपन होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड को भरें।
  • यह सब करने के बाद आप ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • अब आपकी मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर CM और PM किसान इंस्टॉलमेंट की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

Installment Dates

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जी द्वारा सीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 30 जून 2024 को जारी की गई, और दूसरी व तीसरी किस्त भी जारी हो चुकी है, नीचे अब तक की किस्तें किसानों को प्रदान की गई है उसकी सूची डेट्स के साथ दी गई है:

Installments की संख्याराशि (₹)किस्तों मेंजारी होने की तिथि
1st Installment जारी होने की तिथि1000/-30 जून 2024
2nd Installment जारी होने की तिथि500/-13 दिसंबर 2024
3rd Installment जारी होने की तिथि500/-13 दिसंबर 2024
4th Installment जारी होने की तिथिअभी तक जारी नहीं हुई

Help Desk

PM-Kisan Helpline No011-24300606, 155261
Aadhaar OTP related issueEmail : aead[at]nic[dot]in
Visit the Official Portalpmkisan.gov.in

Leave a Comment