अगर आप राजस्थान के किसान हो, और आपको सीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन आपको पता नहीं की मेरे अकाउंट में मुख्यमंत्री सम्मान निधि का पैसा आया है या नहीं आया। उसका स्टेटस जानना चा रहे है, तो आप इस पोस्ट को अंत तक देखे। यहां मैंने आधार कार्ड के नंबर से चेक करने की कुछ महत्वपूर्ण स्टेप बताई है।
आधार कार्ड से मुख्यमंत्री सम्मान निधि ऐसे चेक करें
आधार कार्ड से अपना सीएम किसान सम्म्मान निधि पेमेंट या फिर स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत ही जरुरी है। अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है, तो आप चेक नहीं कर सकते है। जिनके पास आधार कार्ड है, वो ऐसे चेक करें।

महत्वपूर्ण बात :-
आपको बता दे की मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना राजस्थान का कोई ऑफिसियल पोर्टल नहीं है। हम जानने वाले राजस्थान सरकार द्वारा जारी Jan Soochna Portal के माद्यम से लाइव स्टेटस जो की इस प्रकार है:
Benefits For You:- मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि राजस्थान: ₹3000 की किस्त ऐसे पाएं
Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status ऐसे चेक करें
- स्टेप 1:- जन सूचना पोर्टल पोर्टल पर जाएं:-
- सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या यहां पर क्लिक करें https://jansoochna.rajasthan.gov.in/

- स्टेप 2:- योजनाओं के लाभार्थी:-
- इसके बाद, वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “योजनाओं के लाभार्थी” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

- स्टेप 3:- Scheme वाले ऑप्शन पर जावें:-
- इसके बाद, होमपेज पर “योजनाओं की जानकारी” या “Schemes” सेक्शन में जाएं।

- स्टेप 4:- आगे Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status ऑप्शन पर जावें:-
- इसके बाद आपको वेबसाइट को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा, वहा पर Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControlsDataSet

- स्टेप 5:- स्टेटस जानने के लिए जानकारी दर्ज करें:-
- मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति (स्टेटस) जानने के लिए अपना आधार नंबर, दर्ज करें।
- स्टेप 6:- “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
- अगर आपने अपना आधार नंबर दर्ज कर दिया है, तो आप दिए गए “खोजें” बटन पर क्लिक करें।

- स्टेप 7:- स्टेटस देखें:- स्क्रीन शार्ट देखे
जैसे ही आप खोजे बटन पर क्लिक करते है, तो आप अपनी आवेदन की स्थिति जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमे आपको (अपने जिले का नाम, ब्लॉक, गांव का नाम, वॉर्ड का नाम, पता, कृषक का नाम (लाभार्थी) कृषक के पिता का नाम, लिंग, पंजीकरण की तारीख, एप्लीकेशन आईडी, मोबाइल नंबर) आदि , जिसमें यह जानकारी होगी कि आपको योजना का लाभ मिला है या नहीं।

- स्टेप 8:- पेमेंट या किस्त का विवरण:-
- अगर आप राजस्थान के लाभार्थी किसान है, तो आप को लाभ मिला या नहीं ये आसानी से देख सकते है, जैसे नीचे स्क्रीन शार्ट में देखे।

अगर आप मुख्यमंत्री सम्मान निधि पोर्टल के माद्यम से अपना beneficiary status या list देखना चाहते है, हम आपको बता दें कि सरकार की और से अभी तक यह ऑफिसियल वेबसाइट (https://cmkisan.gov.in/) जारी या लॉन्च नहीं हुई है। और हां आप यहां पर पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है, तो आप को सीएम किसान सम्मान निधि योजना का जरूर लाभ मिल रहा होगा। क्यों की CM Kisan Yojana Rajasthan जो की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर चलाई गयी है। और अधिक जानकारी के लिए आप इस https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट के तहत भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
दोस्तों और मेरे प्यारे किसान भाइयों आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी कैसी लगी आप मेरे को कमेंट में जरूर लिखें। और हां आप इस पोस्ट को अपने उस किसान तक जरूर भेजे जो अपना स्टेटस जानना चाहता है। इसमें आपका और उसका भी भला होगा।
Benefits For Your:- मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि राजस्थान चौथी किस्त कब मिलेगी